हर्ष फायर पर नहीं लग रही रोक, हो रहे हादसे : नाथूराम शर्मा

भिण्ड, 18 जून। भिण्ड जिले में शादी पार्टी में हर्ष फायर पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकाम सिद्ध हो रहा है। जिले में लाईसेंसी हथियार की अपेक्षा अवैध हथियारों की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़े होते रहे हैं। यह बात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही है।
नाथूराम शर्मा ने कहा कि समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध हथियारों से संबंधित कारोबार करने वालों की धरपकड़ के बाद भी क्षेत्र में अवैध हथियारों की कमी नहीं है, साथ ही शादी समारोह में होने वाले हर्ष फायर पर अंकुश नहीं लग पाया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर्ष फायर से होने वाली घटनाओं में लाईसेंसी हथियार की जगह अवैध हथियारों से घटनाएं अधिक हो रही हैं।