भिण्ड, 18 जून। पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा भिण्ड की बैठक रविवार को गोस्वामी धर्मशाला संतोषी माता के पास आयोजित की गई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन महामंत्री मोहन सिंह राजावत एवं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा तथा संचालन पुरोहित केसी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर रमेशबाबू शर्मा एवं मोहन सिंह राजावत ने विस्तृत रूप से 11 सूत्री मांगों पर चर्चा की तथा 15 संगठन एकत्रित होकर के अगला आंदोलन करेंगे, ऐसा प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया है। आंदोलन अगस्त के प्रथम सप्ताह में भोपाल में आयोजित किया जाएगा। जिसका विवरण जल्दी ही घोषित किया जाएगा। पेंशनरों की प्रमुख मांगे हैं कि केन्द्रीय पेंशनर के समान 42 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए, मप्र छत्तीसगढ़ पुनर्गठित अधिनियम 2000 की धारा 49(6) विलोपित की जाए, पेंशन में वृद्धि प्रत्येक पांच साल यानी 65, 70, 75 एवं 80 पांच प्रतिशत के हिसाब से यानी 20 प्रतिशत दी जाए। 32 माह, 27 माह का एरियर राशि अबे लंबा भुगतान की जाए।
बैठक में गंगासिंह भदौरिया, विजयराम शर्मा, संतकुमार जैन, एमपी श्रीवास, दशरथ सिंह यादव, राधाकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेश चंद सोनी, ओमकार सोनी, राममोहन यादव, भगवान सिंह यादव, शेरसिंह कुशवाह, गिरजा शंकर शर्मा, चतुर सिंह कुशवाह, प्रकाश शर्मा, रामबिहारी दुबे, आलोक दीक्षित, लज्जाराम गोयल, गजेन्द्र सिंह चौहान आदि पेंशनर्स उपस्थित थे।