भिण्ड, 07 जून। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अटेर उदय सिंह सिकरवार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव पर चर्चा हेतु राष्ट्रीय दलों के जिलाध्यक्षों, सचिवों अथवा पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक आठ जून को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल कमरा नं.104 कार्यालय निर्वाचन अटेर में आयोजित की गई है।
मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में बैठक कल
भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर आक्षेप एवं सुझाव आमंत्रित किए जाने के संबंध में बैठक नौ जून को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह बैठक आठ जून को शाम पांच बजे आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत बैठक की तिथि में संशोधन किया गया है।