मुख्यमंत्री के आगमन को दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपे दायित्व

भिण्ड, 07 जून। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तहसील मेहगांव अंतर्गत दंदरौआधाम आगमन को दृष्टिगत अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है वे आठ जून को सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक अपना कर्तव्य निभाएंगे। जिला दण्डाधिकारी ने अपर कलेक्टर भिण्ड जेपी सैयाम को संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद शुभम शर्मा को हैलीपेड स्थल, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी को दंदरौआ धाम परिसर में मन्दिर प्रांगण एवं अन्य स्थानों पर, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश शर्मा को भूमिपूजन एवं शिला पट्टिकाओं के अनावरण स्थल पर, नायब तहसीलदार मेहगांव रंजीत सिंह को मन्दिर परिसर, कथा स्थल पर, नायब तहसीलदार गोरमी अरविन्द शर्मा को मन्दिर परिसर के बाहरी क्षेत्र में एवं नायब तहसीलदार मौ राजेन्द्र मौर्य को मन्दिर परिसर का दायित्व सौंपा गया है। उक्त अधिकारी अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक एवं महिला, पुरुष पटवारियों की ड्यूटी आवश्यकतानुसार स्वयं लगाएंगे। अपर कलेक्टर जेपी सैयाम संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे तथा समय-समय पर जिला दण्डाधिकारी को अवगत कराते रहेंगे।