भिण्ड, 07 जून। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य मार्शल आर्ट (कराटे) अकादमी के अंतर्गत 14 से 20 वर्ष (जन्म वर्ष 2003 से 2009 के मध्य) तक के बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों के लिए कराते खेल का चयन कार्यक्रम नौ जून को सुबह नौ बजे से राजीव गांधी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स (एमजेएस ग्राउण्ड) भिण्ड पर आयोजित किया जा रहा है। जो भी खिलाड़ी राज्य मार्शल आर्ट (कराटे) अकादमी भोपाल हेतु ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं वह अपने साथ आयु प्रमाणीकरण हेतु अंक सूची, जन्म प्रमाण पत्र, स्वयं का आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट फोटो, राज्य व राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होने पर सर्टीफिकेट की छायाप्रति एवं मूल प्रति के साथ उपस्थित होना है। चयन प्रक्रिया में आवास, भोजन, यातायात का व्यय खिलाडिय़ों को स्वयं वहन करना होगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुराना रक्षित निरीक्षक कार्यालय पुलिस लाईन भिण्ड में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।