शा. हाईस्कूल परा में चलाया जा रहा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

भिण्ड, 12 मई। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन, एएसपी व प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में आगामी जून तक सुबह छह बजे से आठ बजे तक कब्बडी, खो-खो और वॉलीबाल खेलों का विकास खण्ड स्तर पर अटेर के शा. हाईस्कूल परा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्रामीण युवा समन्वयक अटेर नीरज सिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है। जिसमें खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रवार को ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी ब्रजेश शर्मा उपस्थित हुए, जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल को किस तरह खेला जाता है उससे अवगत कराया।

इस दौरान शा. हाईस्कूल परा से खेल निदेशक युवराज सिंह भदौरिया, राजेन्द्र सिंह, वॉलीबाल प्रशिक्षक आलोक सिंह, खो-खो प्रशिक्षक अंकित बघेल उपस्थित रहे।