महिला थाना भिण्ड में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 12 मई। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में महिला थाना भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित न्यायाधीश भिण्ड अभिजीत सिंह ने महिलाओं के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं नालसा गरीबी उन्मूलन योजना 2015 के आलोक में जानकारी देेते हुए बताया कि नियमानुसार नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए पात्र हैं, जिसके अंतर्गत न सिर्फ वे मुफ्त कानूनी सहायता के तहत नि:शुल्क अधिवक्ता बल्कि नि:शुल्क विधिक सलाह की भी पात्रता रखती हैं। इस बारे में संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया।
इसी तारतम्य में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने समझाया कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ यदि किसी महिला को नहीं मिल पा रहा है तो वह तत्संबंध में आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में प्रस्तुत कर सकती हैं। नि:शुल्क विधिक सहायता का लाभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर/ पत्र के माध्यम से या टोल फ्री नं.15100 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ महिला थाना भिण्ड एवं पीएलव्ही विष्णु श्रीवास उपस्थित रहे।