भारद्वाज ने गरीब परिवार की बिटिया के हाथ पीले कर किया कन्यादान

भिण्ड, 12 मई। कन्यादान प्रत्येक दान में श्रेष्ठ माना जाता है, वह भी किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी का संपूर्ण व्ययभार अपनाकर अपनी बेटी की तरह कन्यादान कर शादी करना श्रेष्ठ कार्य की श्रेणी में आता है।
मेहगांव कस्बे में अंजू सुपुत्री रामदास कर्ण निवासी वार्ड क्र.दो मुरैना रोड मेहगांव की शादी सूरज सुपुत्र राजेश सिंह कर्ण निवासी सेमरा पोरसा जिला मुरैना के साथ गत बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें कन्या पक्ष से सुरेश भारद्वाज ककहरा वाले हाल लहार भिण्ड द्वारा कन्या के हाथ पीले कर कन्यादान की संपूर्ण रस्में अदा की, हर्षोल्लास पूर्वक शादी में घराती व बारातियों को सम्मान पूर्वक भोज दिया और बरातियों को भेंट देकर सम्मानित किया। शादी समारोह में समाजिक एकरूपता भाईचारे की अनुपम मिशाल देख कर सभी लोग प्रसन्न हो गए।