राहगीरों को अब मिलेगा शीतल जल, समाजसेवी ने लगवाया वाटर कूलर

भिण्ड, 11 मई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में महावीर स्वामी दिगंबर जैन मन्दिर नेशनल हाईवे 719 ग्वालियर-भिण्ड रोड स्थित पर गुरुवार को दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू संचालक शिवाजी पब्लिक स्कूल एवं बंटू ढाबा ने अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ठण्डा पानी पीने के लिए वाटर कूलर जनता को समर्पित किया है। जिसका विधिवत उदघाटन श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज दंदरौआ धाम एवं श्रीश्री 1008 महामण्डलेवर श्री रामभूषण दास महाराज रघुनाथ मन्दिर विजयराम धाम खनेता के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खनेता धाम महाराज ने शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसे पुण्य कार्य करने से कई पीढिय़ों तक लाभ जरूर मिलता है। वाटर कूलर बंटू परिहार ने लगाया है, बहुत धार्मिक कार्य किया है, जल ही जीवन है, जल ही प्राण है। हम दिनेश सिंह परिहार को साधुवाद धन्यवाद देते हैं कि इसी तरह धर्म के कार्य करते रहें। जहां पर धर्म होता है वहां पर हमेशा लक्ष्मी विराजमान रहती है, परमात्मा ऐसे धर्म कार्य करने वालों की हमेशा रक्षा करते हैं, विश्वास मार्ग पर को गति देता हैं।

ज्ञात रहे संचालक बंटू सिंह परिहार अपने जन्म दिवस पर पिछले पांच वर्षों से लगातार वाटर कूलर लगा रहे हैं, जनता के लिए ठण्डा पानी पीने की व्यवस्था करते आ रहे हैं। परिहार इस तरह धर्म कार्य करने में पीछे नहीं हटते, चाहे गाय सेवा हो, स्कूल बच्चों के लिए हमेशा सेवा भाव से करते रहते हैं। करोनाकाल में परिहार ने बंटू ढाबा पर लॉकडाउन में लगातार खाना-पीना से आने-जाने वाले लोगों की फ्री सेवा की। जब इस संबंध में शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक बंटू सिंह परिहार से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन का कोई पता नहीं है, जितना बन जाए सब प्रभू देता है, मेरा कुछ नहीं, सब प्रभु कर दिया है, उन्हीं के आशीर्वाद से सब कुछ हो रहा है, मेरा कुछ नहीं है। इस अवसर पर केपी अर्जरिया, अशोक तोमर, राहुल परिहार, सचिन परिहार, डॉ. जयकुमार मजूमदार, अर्जुन सर सहित दे दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद रहे।