भिण्ड, 09 मई। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में गत 29 अप्रैल को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार छह से 22 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पांच जून तक सुबह छह बजे से आठ बजे तक निम्नानुसार जिला एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं एसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन तथा एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम अनुसार जिला मुख्यालय पर कबड्डी एवं खो-खो शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में, बॉलीवाल, हैण्डबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स एवं कराते राजीव गांधी खेल परिसर भिण्ड में प्रशिक्षण षिविर का आयोजन किया जाएगा। इसीप्रकार विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड अटर के शा. हाईस्कूल परा में खो-खो एवं बॉलीवाल, विकास खण्ड लहार के शा. कन्या उमावि लहार में कबड्डी एवं बॉलीवाल, विकास खण्ड मेहगांव के शा. बालक उमावि मेहगांव में एथलेटिक्स एवं बॉलीवाल, विकास खण्ड रौन के गांधी उमावि मछण्ड में कबड्डी एवं खो-खो एवं विकास खण्ड गोहद के शामावि सर्वोदय गोहद में कबड्डी व खपरिया कुआ नया बस स्टेण्ड गोहद में कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने के लिए खिलाड़ी संबंधित खेल मैदान पर उपस्थित होकर संबंधित खेल के प्रशिक्षक के पास अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने दी है।