ग्वालियर से इटावा के बीच आठ मई से चलेगी मेमू ट्रेन

रेलवे अधिकारियों ने शुरू की तैयारी

भिण्ड, 03 मई। ग्वालियर से इटावा के बीच पहली मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिल चुकी है। मेमू चलाने की मंजूरी के बाद अब मण्डल में तैयारी शुरू हो चुकी है। आठ मई से इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इसको लेकर अब मण्डल स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं सीपीटीएम की ओर से भी समय सारिणी जारी कर दी गई है। वहीं सीपीटीएम की ओर से भी समय सारिणी जारी कर दी गई है। इटावा से यह ट्रेन सुबह 7.10 बजे चलकर ग्वालियर सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन शाम 5.30 बजे चलकर इटावा रात 9.30 बजे पहुंच जाएगी।
मेमू ट्रेन ग्वालियर से चलकर बिरलानगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालनपुर, मुरैना रावतपुरा, गोहद, सोंध रोड, सोनी, भिण्ड, फूफ होते हुए इटावा पहुंचेगी। अभी ग्वालियर से इटावा के बीच में हर दिन तीन एक्सप्रेस आती जाती हैं। इस ट्रेन के चलने से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा कर सकेंगे। मेमू ट्रेन में बैठने के साथ यात्रियों को खड़े होने की सुविधा मिल रही है। अभी झांसी से आगरा के बीच मेमू ट्रेन चल रही है। इसके साथ ही ग्वालियर-आगरा पैसेंजर लगभग तीन साल से रद्द चल रही है।