डॉक्टरों की हड़ताल, एसडीएम पहुंचे अस्पताल

निरीक्षण कर ली जानकारी, स्वास्थ्य सेवाएं संपन्न

भिण्ड, 03 मई। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संपन्न बनाए रखने हेतु एसडीएम बरुण अवस्थी ने बुधवार को स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव का निरीक्षण किया। जहां ओपीडी से लेकर लैव, प्रसूति कक्ष, जच्चा-बच्चा वार्ड का मौका मुआयना कर साफ-सफाई सहित मरीजों को आवश्यक सेवाओं सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित बनाते रखने को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

बीएमओ डॉ. मनीष शर्मा ने एसडीएम वरुण अवस्थी को अस्पताल का निरीक्षण कराया, साथ ही एसडीएम को भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए आयुष डॉक्टरों की सेवाएं संचालित रहेंगी। गत मंगलवार से डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद जिला अस्पताल से लेकर प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने का भय बना हुआ है। जिसे देखते हुए मेहगांव एसडीएम बरुण अवस्थी ने अस्पताल पहुंचकर बीएमओ से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। साथ ही अस्पताल का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए।