चंबल नदी में नहाने गया व्यक्ति डूबा, रेस्क्यू में भी नहीं मिला शव

लोगों ने मगरमच्छ द्वारा निगले जाने का लगाया अनुमान

भिण्ड, 02 सितम्बर। फूफ थाना क्षेत्र में रानीपुरा गांव के बीहड़ में चंबल नदी में नहाते समय पानी में डूबने से चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी तलाशी की लेकिन चाचा का शव नहीं मिल पाया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रानीपुरा निवासी भूपेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 42 वर्ष पुत्र शिवसहाय भदौरिया अपने भतीजे के साथ बुधवार की शाम करीब छह बजे गांव के बीहड़ से निकली चंबल नदी में रेलवे पुल के पास नहाने गया था। दोनों जब नहा रहे थे, उसी दरम्यान चाचा भूपेन्द्र सिंह अचानक नदी में डूब गया। पास ही नहा रहा भतीजा उसे बचाने का प्रयास में उधर लपका लेकिन चाचा का कोई पता नहीं चला। उसने वापस गांव आकर अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और फूफ थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। ग्रामीणों एवं पुलिस ने भूपेन्द्र सिंह को खोजने के काफी प्रयास किए लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि चंबल नदी में मगरमच्छ रहते हैं, शायद कोई मगरमच्छ भूपेन्द्र को पानी के अंदर खींच ले गया हो और उसे निगल गया हो।