भिण्ड, 25 जुलाई। पूर्व मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मप्र विधानभा डॉ. गोविन्द सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में उन्होंने पुलिस महानिदेशक भोपाल को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
पूर्वमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने पुलिस महानिदेशक भोपाल कैलाश मकवाना को भेजे पत्र में बताया है कि 25 जुलाई शुक्रवार को सुबह 9.10 बजे मोबाइल नं.7238996759 से उनके मोबाइल पर फोन आया और किसी व्यक्ति ने धमकी दी कि तू जल्दी मरने वाला है। तेरा मकान तोड दिया जाएगा। अभद्रता पूर्वक बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मोबाईल पर शैलेन्द्र चौहान उत्तर प्रदेश लिखा था। डॉ. सिंह ने पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड एवं नगर निरीक्षक पुलिस थाना लहार को भी दी गई है।