कलेक्टर ने टैलेंट सर्च फिजीकल टेस्ट का किया निरीक्षण
भिण्ड, 02 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एसएएफ बटालियन ग्राउण्ड पहुंच टैलेंट सर्च अभियान अंतर्गत पंजीयन के उपरांत जिले स्तर पर खिलाडिय़ों का फिजिकल टेस्ट के माध्यम से विभिन्न चयन स्पर्धाओं के आयोजन में टेलेंट सर्च प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों में उत्साह देखा। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएंं देते हुए कहा कि वह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल अकादमियों में अपना स्थान सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि बच्चों को यदि सुविधा मिल जाए तो वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। गांवों में रहने वाले बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले तो एक से एक होनहार बच्चे प्रतिभा दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाडिय़ों को शिक्षा के साथ-साथ खेल की सुविधा भी प्रदान कर रही है। टैलेंट सर्च में अपने प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को प्रदेश में संचालित खेल अकादमी में प्रवेश मिलेगा। यहां उसकी प्रतिभा को और अच्छे से निखारा जाएगा।