भिण्ड जिले में भाजपा नेताओं की कठपुतली बना कानून : चौ. राकेश सिंह

– कांग्रेस का मेहगांव में जंगी प्रदर्शन 27 को, थाने का घेराव कर देंगे गिरफ्तारी

भिण्ड, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है, आए दिन आपराधि की घटना पूरे प्रदेश में बढ रही हैं। भिण्ड जिले में कानून भाजपा नेताओं की कठपुतली बन गया है। ये आरोप पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अपने निवास भिण्ड में आयोजित प्रेसवार्ता में लगाए। प्रेसवार्ता में मेहगांव के कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया, जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, मेहगांव ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर पुरोहित विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह ने मेहगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा को भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारा थप्पड काण्ड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बडा दुर्भाग्य है जब गुरुपूर्णिमा के दिन हम सब अपने गुरुओं का सम्मान कर रहे थे, उसी दिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा को भाजपा नेता के द्वारा थप्पड मारकर अपमानित किया जा रहा था और अपराधी पर अभी तक एक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। जिससे वो और उनका परिवार सदमे में और भय के वातावरण में जीने को विवश हैं। ये कैसा कानून है जो अपने ही शासकीय अधिकारी को न्याय दिलाने में अक्षमता महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है और अपराधी को बचाने का प्रयास भी कर रही है। लेकिन हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, इस अन्यायपूर्ण घटना के विरोध में आने वाली 27 जुलाई को सुबह 11.30 बजे हजारों की संख्या में थाने का घेराव कर गिरफ्तारी देंगे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह को मिली धमकी के सवाल पर पूर्वमंत्री चौधरी ने कहा कि यदि सरकार और लोकतंत्र में जो व्यक्ति बडे बडे पदों पर रहा हो और उसको धमकी देना गंभीर विषय है, मैं इस घटना की कडे शब्दों में निंदा करता हूं। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी से सरकार और प्रशासन बच नहीं सकता तत्काल कार्यवाही कर अपराधी को पकडकर सलाखों के पीछे भेजे।
अवैध वसूली न देने पर शिक्षा अधिकारी को मारा थप्पड : राहुल
मेहगांव के कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मण्डल अध्यक्ष ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर हर माह बीस हजार रुपए की वसूली मांगते थे, जब उन्होंने देने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट कर अभद्रता की गई। जो निंदनीय कृत्य है। हमने मेहगांव बाजार भी बंद करवाया, परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।