– जन अभियान परिषद विकास खण्ड अटेर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा प्रारंभ
भिण्ड, 25 जुलाई। मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया के निर्देशन में हरियाली यात्रा का शुभारंभ अटेर विकास खण्ड के सेक्टर क्र.2 सुरपुरा के ग्राम परा में नवांकुर संस्था पावन पथ समाज सेवा जनकल्याण समिति के माध्यम से किया गया एवं साथ की सेक्टर क्रमांक एक के ग्राम खिपोंना में नवांकुर सखी कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश कुमार ने सभी को हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं दी और परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
मुख्य वक्ता एनआरएलएम विभाग के विकास खण्ड अधिकारी पंकज भास्कर ने कहा कि परिषद की योजना, नवांकुर सखी, हरियाली यात्रा को निश्चित रूप से सार्थक करेगी और इस बीज को एक पौधे के रूप में विकसित करने में इन सखियों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। विशेष अतिथि प्रभारी विकास खण्ड समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण संतोष भदौरिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार की योजना से न केवल आमजन को बल्कि प्रत्येक महिला के इस बीज को बच्चों की तरह जीवित रखने का कार्य होगा। कार्यक्रम में विकास खण्ड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया ने नवांकुर सखी कार्यक्रम योजना की संपूर्ण भूमिका रखते हुए पूरे विकास खण्ड में सखियों के माध्यम से 3500 बीजों का वितरण कर आने वाले समय में पौधों का रोपण किया जाएगा साथ विकास खण्ड अटेर के 5 सेक्टरों में 28 जुलाई तक नवांकुर सखी यात्रा निकाली जाएगी।
संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा ने उपस्थित सभी सखियों एवं नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता रेखा शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन अंकित धाकरे ने किया। कार्यक्रम में सरपंच सुरेश कुमार, सचिव वसंत सिंह भदौरिया, सहायक सचिव नितिन जोशी, समाजसेवी राघवेन्द्र सिंह, एमएसडब्ल्यू छात्र अमित, मनु जोशी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हमीरापुरा, चौकी, प्रतापपुरा के प्रमुख, राघवेन्द्र सिंह, नवीन शुक्ला, धर्मवीर, सहित ग्रामीणजन एवं महिला सखियां उपस्थिति रही। कार्यक्रम समापन पर सभी सखियों ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 11 पौधों का रोपण अतिथियों द्वारा किया गया।