भिण्ड, 14 अप्रैल। संपति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत देहात थाना पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया जाकर दो विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों को गिरफ्तार गया है।
जानकारी के अनुसार राजेश गोस्वामी निवासी पार्क मोहल्ला भिण्ड ने गुरुवार को थाना देहात पर रिपोर्ट की कि वह अपने घर से थोड़ी देर के लिए मोहल्ले में चला गया था, इतने ही देर में मेरे घर से मेरा मोबाइल व 500 रुपए कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से टीआई सुधीर सिंह कुशवाह द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए संदेहियों की घेराबंदी हेतु रणनीति तैयार कर टीम बनाई गई। इसके बाद दो संदेहियों को पुलिस द्वारा चन्द घण्टों के अंदर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान संदेहियों चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इनमें एक गिरफ्तार शुदा विधि का उल्लंघन करने वाला बालक आदतन एवं शातिर किस्म का है, जो पूर्व में भी कई गंभीर वारदातों में पकड़ा जा चुका है। उक्त दोनों बालकों से चोरी गया मोबाइल व 500 रुपए जप्त कर लिए गए।