भिण्ड, 14 अप्रैल। कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड डॉ. सतीश कुमार एस ने समिति प्रबंधक शाखा मेहगांव सरदार सिंह गुर्जर को लीगल नोटिस जारी कर कहा है कि आपके द्वारा मोटर साइकिल से ऐक्सीडेंट होने के कारण 11 अप्रैल से मेडीकल अवकाश स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है जो अमान्य किया जाता है।
कलेक्टर एवं प्रशासक ने समिति प्रबंधक से कहा है कि आपके द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदन के संबंध में आप 24 घण्टे के अन्दर जिला मेडीकल बोर्ड भिण्ड के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध बैंक कर्मचारी सेवा नियम अनुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कक्षा पांचवीं एवं आठवीं गणित का पेपर आज
भिण्ड। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा कक्षा पांचवीं एवं आठवीं गणित एवं संस्कृत विषय की परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधन समय सारणी अनुसार दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक 15 अप्रैल को शनिवार को कक्षा पांचवीं एवं आठवीं गणित अथवा संगीत (दृष्टिवाधितो हेतु) एवं कक्षा 8वीं का तृतीय भाषा संस्कृत की परीक्षा 17 अप्रैल सोमवार को कराई जाएगी।