चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोडऩा है : पाण्डेय

भारतीय जनता युवामोर्चा सुरपुरा ने की युवा चौपाल आयोजित

भिण्ड, 14 अप्रैल। भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में युवा चौपाल का कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के निमित्त शुक्रवार को भाजयुमो मण्डल सुरपुरा द्वारा युवा चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत दुल्हागन में किया गया। जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष नीरज पाण्डे ने की। विशेष रुप से नगर उपाध्यक्ष प्रतीक पाण्डे एवं सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप राठौर मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने अपने उद्बोधन में युवाओं से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सभी युवा शक्ति पूरे जोर-शोर से करें। क्योंकि भाजपा राष्ट्रवादी विचारों को लेकर आगे बढ़ रही है और मप्र सरकार द्वारा युवा नीति के माध्यम से युवाओं को सीखने के साथ कमाने के अवसर देने का कार्य कर रही है एवं मुख्यमंत्री द्वारा युवा नीति लागू करके युवाओं को आगे बढऩे और प्रोत्साहित करने का काम किया गया है।
मण्डल अध्यक्ष नीरज पाण्डे ने कहा कि युवा चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की विचारधारा के साथ जोडऩा है, जिससे देश का युवा मजबूत व ऊर्जावान बन सके और प्रदेश की भाजपा सरकार की युवा नीति को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं तक पहुंचे, जिससे यह युवा लोग ज्यादा से ज्यादा नीति की योजना का लाभ ले सके। कार्यक्रम में रामू पांडेय, लल्लू पांडेय, पंकज मिश्रा, मदन मोहन, हीरालाल जाटव, विष्णुदत्त पांडेय, रामजीलाल, संदीप, अम्बुज बसंत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।