नगर पालिका गोहद में सफाई कर्मचारियों को पुन: कार्य पर लिया जाए

भिण्ड, 02 सितम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन तथा ह्यूमन राइट्स एंड लेवर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने नगर पालिका गोहद सीएमओ को स्मरण पत्र सौंपकर नगर पालिका गोहद में हटाए गए समस्त सफाई कर्मचारियों को पुन: कार्य पर लेने या सफाई कर्मचारियों को हटाने का कारण बताए जाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि गोहद नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को किस कारण से हटा दिया था जिसके बाद यूनियन द्वारा नगर पालिका गोहद सीएमओ सतीश कुमार दुबे एवं एसडीएम शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा था। उक्त ज्ञापन पर कार्रवाई हेतु सीएमओ और एसडीएम ने 30 तारीख का समय दिया था लेकिन अधिकारियों हटाए गए सफाई कर्मचारीयों को पुन: कार्य पर रखने हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे सफाई कर्मचारीयों एवं बाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। स्मरण पत्र के माध्यम से एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने सीएमओ से सफाई कर्मचारीयों को हटाए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने सफाई कर्मचारियों को हटाने का कोई उचित कारण नहीं बताया है। इससे यह प्रतित होता है कि अधिकारियों द्वारा मनमानी कर कर्मचारियों को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द इस समस्या के संबंध में शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों एवं मानवाधिकार आयोग, सफाई कर्मचारी आयोग तथा अनुचित जाति आयोग को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, समीर खान, रवि वाल्मीकि, रामू, करन, संतोष, मंजू, संतोष आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।