पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे कुण्डेश्वर महादेव

1100 कलशों के साथ आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

भिण्ड, 20 मार्च। शहर कोतवाली के सामने श्री कुण्डेश्वर महादेव उदासीन आश्रम में 22 से 30 मार्च तक संगीतमय शिवमहापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्र अभिषेक का आयोजन होने जा रहा है। इसी क्रम में श्री गणेश पूजन के साथ भव्य कलश यात्रा 21 मार्च मंगलवार को सुबह 10 बजे निकाली जाएगी।
कलश यात्रा कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर से अग्रसेन चौक होते हुए पुस्तक बाजार, संतोषी माता, बड़े हनुमान जी से बम्बा के किनारे होते हुए इन्दिरा गांधी चौक से पुन: कुण्डेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। यात्रा में डीजे एवं बैण्डबाजों के साथ 1100 माता बहनें कलश यात्रा में शामिल होंगी। साथ ही श्री कुण्डेश्वर महादेव पालकी में विराजमान होकर यात्रा में सम्मिलित रहेंगे। यात्रा के साथ पांच रथों पर संत जनों की झांकियां चलेंगी। मन्दिर प्रबंधक एवं पुजारी मोहनमुनि मनु महाराज ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे विश्व कल्याण और राष्ट्र कल्याण की भावनाओं से किए जा रहे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।