मौ पुलिस ने चार अवैध हथियार एवं कारतूस सहित आरोपी दबोचा

भिण्ड, 19 मार्च। मौ थाना पुलिस ने क्षेत्र के झांकरी इलाके में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे अवैध हथियारों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे हवालात पहुंचा दिया है।
जानकारी के अनुसार मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर झांकरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ ग्राम अतरसोहा एवं करवास के मध्य घेराबंदी की गई। क्रेशर तिराहा रोड पर प्लास्टिक के थैले में कुछ ले जाते हुए एक व्यक्ति पुलिस को देखा, जो पुलिस को देखते हुए भागने लगा, जिसे दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रायसिंह गुर्जर पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम अतरसोहा थाना मौ बताया। तलाशी के दौरान उसके थैले में दो 315 बोर के देशी कट्टे, एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक 315 बोर की देशी अधिया तथा कुर्ते की जेब से चार 315 बोर के जिंदा राउण्ड जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर उसके विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्र.65/2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना मौ के निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव चौकी झांकरी प्रभारी आरक्षक जहीर मोहम्मद, आरक्षक दीवान सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र सिंह तोमर एवं भगवत की सराहनीय भूमिका रही है।