आलमपुर क्षेत्र में बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना

भिण्ड, 19 मार्च। आलमपुर क्षेत्र में गत रविवार को सुबह करीब आधा घण्टे हुई बेमौसम बारिश से क्षेत्र के कई गांव में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। खेतों में पकी खड़ी फसलों पर आसमान से बरसते पानी को देखकर किसानों की आंखों में आंसू भर आए हैं। तो वहीं बारिश के चलते आलमपुर कस्बे में कई जगह सडक़ें कीचड़ से लथपथ हो गई हैं।
इस समय आलमपुर सहित अनेक गांव के किसानों की चना, सरसों, मसूर, मटर की फसलें खेतों में पकी हुई अवस्था में कटने एवं कतरने के लिए रखी हुई है। लेकिन बेमौसम बारिश से आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की फसलें बारिश के पानी से भींगकर खराब हो गई है। तो वहीं आलमपुर सहित क्षेत्र के अनेक किसानों का कहना है कि बारिश और हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। जिससे गेहूं की फसल को भी काफी क्षति पहुंचने की आशंका है। इधर अरविन्द सिंह गुर्जर भांपर, रामू कौरव गेंथरी, अजीत दुवे बेलमा ने बताया कि बारिश एवं हवा के कारण गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। आलमपुर कस्बे में करीब आधा घण्टे हुई तेज बारिश के चलते कस्बे में कई जगह सडक़ें कीचड़ से लथपथ हो गई है। नाले नालियां चौक होने के कारण सडक़ पर कचरा सहित बारिश का पानी जमा हो गया है। कस्बे के वार्ड क्र.एक देभई चौराहे पर पीपल के नीचे नाला चौक होने के कारण सडक़ पर कीचड़ एवं बारिश का पानी भर गया है। जिससे लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है।