ईपीएस पेंशनरों का रास्ता रोको आंदोलन आज

भिण्ड, 14 मार्च। ईपीएस पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन रुपए 7500+महंगाई भत्ता दिए जाने सहित अन्य मांगों के समर्थन में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राउत के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर 15 मार्च बुधवार को सुबह 11 बजे बस स्टैण्ड भिण्ड के सुभाष चंद्र बोस तिराहे पर रास्ता रोको आंदोलन कर बेहद गरीबी हालातों का सामना कर रहे अल्प पेंशन भोगियों की दयनीय स्थिति पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से राष्ट्रीय संधर्ष समिति एनएसी के जिलाध्यक्ष बीके बौहरे ने भिण्ड जिले में निवासरत सभी ईपीएस पेंशन धारकों से उक्त आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।