भिण्ड, 28 अगस्त। कांग्रेस के युवा नेता एवं आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष निशांत पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादारी एवं प्रदेश की जनता के लिए निरंतर मुद्दा उठाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए।
पुरोहित ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा पूर्व में संसद में भी आवाज उठाते रहे हैं और अभी भी विधानसभा बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण मप्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं के लिए आवाज रहे हैं। वर्तमान में उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एवं स्वयं वर्मा कई आंदोलन कर ज्ञापन दे चुके हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की मांग है कि सज्जन सिंह वमा को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।