शोकाकुल परिवारों में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे रघु ठाकुर

भिण्ड, 28 अगस्त। प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर भिण्ड प्रवास के दौरान शोकाकुल परिवारों में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। वे समाजवादी व पिछड़े वर्ग के नेता स्व. विद्याराम बघेल के निधन पर उनके निज निवास स्थान मयूर विहार पहुंचे। ठाकुर ने कहा कि स्व. बघेल जीवनभर वंचित तबकों के लिए संघर्ष करते रहे। पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह की चाची व रवि कुशवाह की मां के निधन पर उनके निवास स्थान झांसी मोहल्ले में पहुंचे तथा उन्हें श्रृद्धांजलि दी। स्व. कमलेश सविता के निधन पर उनके निवास स्थान सुभाष नगर में पहुंचकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। बबलू दीक्षित की भाभी व सर्वेश दीक्षित की पत्नी के निधन पर उनके निज निवास झांसी मोहल्ले में पहुंचकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। तत्पश्चात बबलू मिश्रा की मां एवं सीनियर एडवोकेट स्व. श्याम नारायण मिश्रा की धर्मपत्नी के निधन पर उनके निज निवास स्थान गल्र्स स्कूल वाली गली में जाकर शोक व्यक्त किया। राकेश यादव परसोना वालों की मां जागेश्वर यादव की भाभी के निधन पर उनके निवास स्थान इटावा रोड 17 बटालियन में, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के चाचा व स्व. रामबाबू सिंह कुशवाह के निधन पर उनके निज निवास पर एवं देवेश शर्मा के पिता वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व. राजेश शर्मा के निधन पर उनके निवास स्थान बस स्टैण्ड पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान रघु ठाकुर के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव, महासचिव निसार कुरैशी, प्रवक्ता असगर खान, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।