नेयुके का तीन दिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू

भिण्ड, 04 मार्च। भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के माध्यम से ऑस्टिन इंटर नेशनल स्कूल अटेर रोड भिण्ड में जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास कार्यक्रम किया गया। इसके माध्यम से युवाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु एवं समाज एवं समुदाय को पहचानने हेतु अलग-अलग विषय पर अलग-अलग शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसका शुभारंभ अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी एवं मां शारदे तथा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया, तत्पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक मप्र जन अभियान परिषद जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह, राष्ट्रीय स्तर (टीओटी) अंगद यादव तथा जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू उपस्थित रहे।
जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से किए जाने वाले कार्य युवाओं को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया। एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह ने युवाओं के व्यक्तित्व विकास तथा अंगद यादव (टीओटी) द्वारा सभी को स्वच्छता हेतु प्रशिक्षित किया एवं भोजनोपरांत सभी युवाओं को जन अभियान परिषद जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने सभी युवाओं को समुदाय एवं युवा संगठन हेतु प्रशिक्षित किया। सभी युवाओं को तरह-तरह की गतिविधियां भी कराई गई। तत्पश्चात पूरे दिन में करवाए गए प्रशिक्षण के लिए युवाओं की आठ-आठ की टीम बनाकर सामूहिक गतिविधियां कराई गई। दूसरे दिन सभी युवाओं को ऐतिहासिक स्मारक एवं अटेर का किला भ्रमण पर ले जाया जाएगा जहां साथ में किशोरी स्पोर्ट्स क्लब से राधेगोपाल यादव भी रहेंगे। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता रामसेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कीर्ति तिवारी, भारती, अंकित दुबे, आशुतोष शर्मा तथा भानुप्रताप का संपूर्ण सहयोग रहा।