‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक परिचय’ प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 27 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती वर्ष के अवसर पर सभी विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागीता दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केशव स्मृति सेवा न्यास से कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं वरिष्ठ एलआईसी अभिकर्ता रामकुमार भदौरिया एवं युवा अधिवक्ता आशीष कुमार जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामबहादुर सिंह भदौरिया ने किया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतियोगिता विद्यालय एवं महाविद्यालयीन श्रेणी में आयोजित की गई थी। महाविद्यालय श्रेणी में आदित्य दीक्षित, शिवांगी सोनी एवं चिराग शाक्य एवं विद्यालय श्रेणी में खुशी बघेल विनायक दीक्षित एवं रंजना बघेल क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में सभी विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को सदैव अपने हृदय में जीवित रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में श्रीराम दीक्षित ने आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद किया।