खेलो इंडिया यूथ गेम्स टॉर्च (मशाल) रैली का भिण्ड में हुआ आत्मीय स्वागत

भिण्ड, 26 जनवरी। मप्र में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजन को लेकर संपूर्ण प्रदेश में खेल वातावरण तैयार करने तथा खेलों में अधिक से अधिक नागरिकों को जोडऩे एवं युवा खिलाडिय़ों में ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टार्च रैली को प्रदेश के समस्त जिलों में 14 से 29 जनवरी 2023 तक भ्रमण कराए जाने हेतु दो दल गठित किए गए हैं, जिनमें से द्वितीय दल सीहोर, देवास, इंदौर, धार, खरगौन, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना होते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंच रही खेलो इंडिया टॉर्च का 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी चौराहा भिण्ड में आगमन हुआ।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने टॉर्च मशाल का आत्मीय अभिनंदन किया।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजन के अंतर्गत मुरैना से टॉर्च (मशाल) का भिण्ड जिले के इन्दिरा गांधी चौराहे पर प्रवेश के साथ ही भव्य एवं आत्मीय स्वागत हुआ। सर्वप्रथम मुरैना से टॉर्च लेकर आए शिवकुमार सिंह भदौरिया एवं राजकुमार प्रजापति से सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने टार्च प्राप्त की। इसके उपरांत टार्च का मंच पर पुष्प हार से स्वागत किया गया।

भिण्ड नगर के प्रमुख मार्गों से टॉर्च रैली निकली

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरुकता लाने के लिए गुरुवार को भिण्ड जिले में आई टॉर्च रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। टॉर्च प्राप्त करने के बाद सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, एएसपी कमलेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित अन्य अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने इस टॉर्च को थाम कर नगर के इन्दिरा गांधी चौराहा, परेड चौराहा, आर्य नगर चौराहा से होते हुए सुभाष तिराहा पर रैली का समापन हुआ।

प्रदेश के आठ शहरों में होंगे 27 खेल

मप्र में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक हो रहा है। इसमें 27 खेल प्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला एवं खरगोन में होंगे, जिसमें देशभर के छह हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों की प्रारंभ श्रृंखला में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से गत सात जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल शुभंकर एवं थीम सॉन्ग को लांच किया था। संपूर्ण प्रदेश में खेल वातावरण तैयार करने के लिए खेलों में अधिक से अधिक नागरिकों को जोडऩे एवं युवा खिलाडिय़ों में उर्जा संचार करने के उद्देश्य से यह आयोजन प्रदेश में खेलों की एक नई इबारत लिखेगा।