भिण्ड, 20 अगस्त। शहर कोतवाली क्षेत्र में इटावा रोड पर 17वीं बटालियन के सामने सरस्वती नगर के एक घर से विगत रात्रि अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेबर, मोटर साईकिल एवं अन्य सामान की चोरी कर चंपत हो गए।
जानकारी के मुताबिक संजय जोशी पुत्र रामबिहारी जोशी निवासी 17वीं बटालियन गेट नं.तीन के सामने टावर वाली गली, सरस्वती नगर, भिण्ड ने अपने भाई अजय जोशी के साथ पहुंचकर शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि विगत रात अज्ञात चोर उसके सूने घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। सूचना मिलने पर देखा गया तो उसके घर के मुख्य दरबाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसकी स्पलेण्डर मोटर साईकिल क्र. डी.एल.35 बी.एन.7722, इंडेक्शन, दो गैस सिलेण्डर, पीतल के वर्तन, इन्वर्टर की दो बैटरी, पंखा, प्रेस, म्यूजिक सिस्टम, बीमा के कागजात, आधार कार्ड, बाइक का रजिस्टे्रशन, मकान की रजिस्ट्री, बैंक के कागजात, साडिय़ां एवं अन्य कपड़ों के अलावा कमरे में रखे बक्से से सोने का हार छह तोला, दो सोने के कड़े पांच तोला, एक सोने की लेडीज चेन दो तोला, चार अंगूठी ढाई तोला, सोने की एक मर्दानी चेन मय लॉकिट तीन तोला, चांदी की तोडिय़ा, बिछिया चोरी कर ले गए। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।