अमृत महोत्सव के दौरान सरस्वती शिशु मन्दिरों में हुए आयोजन

विद्या भारती के साप्ताहिक कार्यक्रमों का हुआ समापन

भिण्ड, 20 अगस्त। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा आयोजित भारत की आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


महोत्सव के दौरान 14 से 20 अगस्त तक जिले के सभी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों एवं पोषक (पड़ोसी) ग्रामों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मालनपुर संकुल में बाराहैड विद्यालय में पौधारोपण, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, खनेता विद्यालय में राष्ट्रगान, पौधारोपण, मातृ गोष्ठी का आयोजन हुआ। मेहदा संकुल से मेहदा विद्यालय में भवन निर्माण हेतु भूमि समतलीकरण, पौधारोपण, पालक-पूर्व छात्र परिषद बैठक में, 75 महापुरुषों का जीवन परिचय एवं टीकाकरण अभियान चलाया गया।
देवरी संकुल के सोंसरा विद्यालय में ग्राम विकास समिति, अभिभावक बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-20 पर चर्चा हुई। पौधारोपण एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया गया। मिहोनी विद्यालय में छात्र प्रवेश अभियान एवं संयोजक मंडल बैठक हुई। जैतपुरा संकुल में रंगोली प्रतियोगिता, राष्ट्रगान, पौधारोपण, कृषक, शुभचिंतक गोष्ठी में मातृ भाषा में शिक्षा विषय पर चर्चा हुई। अमाहा विद्यालय में खेल दिवस मनाया गया, पोषक ग्रामों में संपर्क किया गया। जिले के फूफ, सकराया, मानहड़, अमायन, फरदुआ, गिरवासा, रहावली, मुरावली, देवरीकलां, चंदावली, टोला आदि विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था हेतु संसाधन वृद्धि, भूमि सुपोषण अभियान, बिजली बचत, पौधारोपण, सफाई जागरूकता, जल-संरक्षण, कौशल विकास, संस्कृत सप्ताह, कोविड-19 से बचाव एवं सावधानी पर चर्चा हुई। इन सभी कार्यक्रमों में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं सरस्वती परिवार का सहयोग किया।