धोखाधड़ी कर खाते से रुपए निकालने वाले दो आरोपी दबोचे

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के फार्म भरने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

भिण्ड, 20 अगस्त। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के फार्म भरवाने के नाम पर किसानों का अंगूठा लगवाकर बैंक खातों से रकम निकालने वाले दो आरोपी देहात थाना पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी रामबहादुर बघेल निवासी सिकहाटा थाना ऊमरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विगत 26 जुलाई को उसे तीन लड़कों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवंं मुख्यमंत्री सम्मान निधि का फार्म भरवाने के नाम पर मेरा ाआधार कार्ड ले लिया और उसका अंगूठा मशीन पर दो बार लगवाकर उसके खाते से चार हजार रुपए निकाल लिए। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि एवं 66, 66बी आईटी एक्ट के तहत अपराध क्र.531/21 दर्ज किया गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र मंशाराम जाटव निवासी अजुद्धपुरा थाना सुरपुरा एवं सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र रामप्रकाश जाटव निवासी कदमन का पुरा थाना गोरमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने फूफ थाना क्षेत्र से लतीफ खान के 60 हजार रुपए एवं थाना ऊमरी क्षेत्र से राजकरन के 10 हजार रुपए निकालने की बात स्वीकार की। आरोपियों से अभी और भी पूछताछ की जा रही है।