विवेकानंद युवा पुरस्कार हेतु आवेदन 25 तक

भिण्ड, 19 दिसम्बर। खेल और युवा कल्याण विभाग मत्रालय बल्लभ भवन भोपल से प्राप्त निर्देश पर राज्य के विकास और सामाजिक सेवा में कार्यरत युवाओं के उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित करने हेतु 12 जनवरी को 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की संख्या 15 होगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि पुरस्कार के लिए चयनित युवाओं को एक पदक, प्रमाण पत्र, शाल एवं 50 हजार रुपए प्रति युवा नगद पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए युवा की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना चाहिए। जिस वित्तीय वर्ष का पुरस्कार दिया जाना है, उस वित्तीय वर्ष की 31 मार्च को उसने 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा 29 वर्ष से कम होना चाहिए। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक विकास गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों युवाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। इस पुरस्कार हेतु केन्द्र, राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विश्व विद्यालयों में कार्यरत व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं के आवेदन एमपीएसईडीसी के पोर्टल एवं विभागीय पोर्टल के माध्यम से 25 दिसंबर तक आमंत्रित किए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु युवा कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस लाईन भिण्ड में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।