राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगित में हुए 13 मुकाबले

भिण्ड, 11 दिसम्बर। राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगित के दूसरे दिन गौरी सरोबर भिण्ड में दो हजार मीटर 6 हीट, 500 मीटर 6 हीट सहित कुल 13 मुकाबले हुए।

ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के आयोजक राधेगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरी सरोबर चल रही ड्रैगन बोट प्रतियोगित में रविवार को दो हजार मीटर 6 हीट के मुकाबले हुए और फिर तीन फाइनल पुरुष वर्ग, महिला वर्ग, मिक्स हुए। जिसमें पुरुषवर्ग में भोपाल, भिण्ड, ग्वालियर, महिला वर्ग में भोपाल, भिण्ड, ग्वालियर मिक्सड (मुकाबला कल) ने बड़त हासिल की। इसी प्रकार 500 मीटर में 6 हीट प्रतियोगिता हुई, जिसमें भिण्ड, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर की टीमों ने शिरकत की। जिसमें पुरुष वर्ग भोपाल, भिण्ड, ग्वालियर तथा महिला वर्ग में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर तथा मिक्स में भोपाल, भिण्ड, ग्वालियर ने बड़त हासिल की है। आज कुल 13 मुकाबले हुए, जिसके परिणाम सोमवार को आएंगे और 200 मीटर के फाइनल होंगे। इस अवसर पर कॉमेंट्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर और गगन शर्मा ने की। इस दौरान टाइमिंग और तकनीकियों को भोपाल के कोच विपेन्द्र तथा ब्रजवाला यादव और योगिता यादव ने किया।