सबका साथ सबका विकास करने का प्रयास : संजीव सिंह

गुसींग से सीता की गढिय़ा तक डामर रोड का भूमिपूजन

भिण्ड, 11 दिसम्बर। गुसींग से सीता की गढिय़ा तक 124.69 लाख की लागत से बनने वाली 2.10 किमी डामर रोड का रविवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने भूमिपूजन किया।
इस मौके पर विधायक संजीव सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजना है सबका साथ सबका विकास किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए आज गुसींग और सीता की गढिय़ा गांव को विकास के पथ पर लाने के लिए डामर सड़क का भूमिपूजन किया जा रहा है। भिण्ड क्षेत्र के हर गांव, मजरा तक डामर तथा सीसी रोड का निर्माण कार्य के भूमिपूजन किए जा रहे हैं। ताकि हजारों लोगों को शहर में आने में सुविधाएं मिलें। विधायक ने संबंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार से निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नीतू आढ़तिया, पूर्व सरपंच गुसींग पप्पू राजावत, सरपंच रौरा कौशल सिंह, प्रदीप राजावत लहरौली, अशोक शर्मा, रिंकू चौहान सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पेवली में तोरण द्वार का भूमिपूजन

उधर ग्राम पंचायत पेवली में विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने तोरण द्वार का भूमिपूजन कर उस मार्ग की पहचान दे दी। बता दें कि विधायक ने पेवली गांव को भी विकास की कड़ी में जोड़ा है। उन्होंने पेवली सरपंच राजवीर सिंह को बुलाकर कहा कि गांव की मूलभूत कमियों जैसे रोड़, भवन, स्कूल, वाउण्ड्रीवॉल, नाले-नालियों, हैण्डपंप, डीपी आदि को चिन्हित कर निराकरण करने का आश्वासन दिया।