आकर्षक होगी तीन दिवसीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता, तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया करेंगे शुभारंभ, समापन में आएंगे सहकारिता मंत्री
भिण्ड, 09 दिसम्बर। राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन भिण्ड शहर के गौरी सरोबर पर 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को गौरी सरोबर के पास स्थित किशोरी बोट क्लब में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम आयोजक एवं खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, क्र.एक विद्यालय के रासेयो प्रभारी शिक्षक डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, समाजसेवी गगन शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में आयोजन समिति के सचिव राधेगापाल यादव ने बताया कि 10 दिसंबर को ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की तैयारी के लिए दोपहर एक से तीन बजे तक बिहारी पार्क के सामने रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी महिला बाल विकास विभाग को दी गई है। भोपाल ग्वालियर तथा अन्य वाटर स्पोर्ट्स करने वाली जिलों की टीमें भी भिण्ड पहुंच जाएंगी और तकनीकी सदस्यों की टीम भी भिण्ड पहुंच जाएगी, जो ट्रैक डालकर के 12 बजे तक प्रतियोगिता के लिए गौरी सरोवर में तैयारी पूर्ण कर लेंगे।
ड्रैगन बोट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शाम चार बजे नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के रंगारंग शुभारंभ के बाद ड्रैगन बोट प्रतियोगिता भी होगी। तत्पश्चात शाम 6:30 से कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा, जिसमें चुनिंदा कविताओं और गीतों के माध्यम से कवि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
11 दिसंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर भिण्ड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, मप्र के पहले एवरेस्ट पर चढऩे वाले और अभी हाल में ही मप्र सरकार द्वारा विक्रम अवार्ड से सम्मानित होने वाले भिण्ड के निवासी भगवान सिंह कुशवाहा भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा उनका सम्मान भी किया जाएगा। इस दिन सुबह 8:30 शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक ग्राउण्ड से गौरी सरोवर स्थित किशोरी बोट क्लब तक एक स्वच्छता दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें स्कूली बच्चे तथा अन्य खिलाड़ी बालक-बालिकाएं और समाजसेवी भाग लेंगे। तदुपरांत नौ बजे से शाम को पांच बजे तक ड्रैगनबोर्ड प्रतियोगिताएं निरंतर चलती रहेंगी। सायंकालीन सत्र में इंसानियत ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा, साथ में किशोरी पब्लिक स्कूल की छात्रा वैष्णवी शर्मा द्वारा गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। 12 दिसंबर को सुबह नौ बजे से ड्रैगन बॉल टिप्स बताए जाएंगे एवं फाइनल खेली जाएंगी। शाम को चार बजे प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में समापन होगा।
राधेगापाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान और जिला कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के निर्देशन में संपूर्ण तैयारी कर ली गई हैं। लगभग 150 से 200 खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। जिसमें छह ग्रुप रहेंगे, जूनियर बालक-बालिका, सीनियर पुरुष-महिला एवं जूनियर बालक-बालिका मिक्स टीम, सीनियर पुरुष-महिला मिक्स टीम बनेंगी। जिसमें दो हजार मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर की विधाओं को संपन्न किया जाएगा। यहां भोपाल से आए तकनीकी सदस्य की टीमों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयं से प्रेरित होकर के शहरवासी और स्वयंसेवी संस्थाएं व्यापक प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं। पूरे दिन कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय लोगों की जुटने की पूरी संभावना है।