चंबल संभाग आयुक्त ने प्रभारी जिला संयोजक गुप्ता को किया निलंबित

डिप्टी कलेक्टर जैन को मिला जिला संयोजक प्रभार

– दीपेन्द्र बोहरे

भिण्ड, 09 दिसम्बर। चंबल संभागायुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के प्रतिवेदन पर प्रभारी जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग संजय गुप्ता को निलंबित कर दिया है।
प्रभारी जिला संयोजक पर शासन की योजनाओं में, अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में अधोसंचरना विकास हेतु व्यय राशि के संबंध में कार्रवाई में रुचि न लेने, छात्रावासों के निर्माण हेतु प्राप्त राशि के उपरांत भी नस्ती पर कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने, टीएल बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर भिण्ड नियत किया गया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जन जातीय कार्य विभाग भिण्ड का प्रभार डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को सौंपा गया है।