सिंध में रेत का उत्खनन कर रहीं चार पनडुब्बियों का किया विनिष्टीकरण

खनिज विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

भिण्ड, 02 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के आदेशानुसार भिण्ड जिले की रेत खदानों पर अवैध उत्खनन करने वाली पनडुब्बियों के विरुद्ध खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को मेहगांव तसीलन के ग्राम कछपुरा स्थित सिंध नदी के घाट पर खनिज विभाग ने दो पनडुब्बियों को आग लगाकर विनिष्टिकरण की कारवाई की गई।

जिला खनिज खनिज अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उन्हें ग्राम कछपुरा में सिंध नदी के घाट पर पनडुब्बियों द्वारा अवैध तरीके से रेत उत्खनन की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वे तत्काल पुलिस को लेकर सिंध नदी पर रवाना हुए और वहां पर छापामार कार्रवाई कर मौके पर रेत का उत्खनन करते हुए चार पनडुब्बियां (लिफ्टर) को किया। तत्पश्चात इन लिफ्टरों का मौके पर विनष्टीकरण किया गया। आगे भी अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।