नशामुक्त भारत अभियान के तहत हुआ नुक्कड़ नाटक

नशा न करने के लिए लोगों को किया प्रेरित

भिण्ड, 02 दिसम्बर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र खुमान का पुरा मालनपुर द्वारा नशामुक्त अभियान पूरे जोर से चलाया जा रहा है, इसी बीच अहिंसा समिति ग्वालियर एवं भिण्ड द्वारा शा. उमावि मालनपुर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें अहिंसा नशा मुक्ति के सदस्यों ने नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के अध्यापकों के सामने जीवंत चित्रण किया।

नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि कैसे एक व्यक्ति गलत दोस्तों की संगत में आकार नशे का आदि हो गया और उसने अपनी पत्नी को पीटा, सारे पैसे शराब में बर्वाद कर दिए, गहने बेच दिए और अंत में घर के बर्तन भी, यहां तक कि उसने अपने बच्चे की स्कूल फीस भी जमा नहीं करवाई और बच्चे शिक्षा से बंचित रह गए। नुक्कड़ नाटक के बाद विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मिथलेश ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि छात्र ही इस देश का भविष्य है, इसलिए नशे से हमेशा दूर रहें तथा जो नशा करते है उन्हें अहिंसा नशामुक्ति केन्द्र द्वारा उचित उपचार और सलाह लेकर नशा छोडऩे की सलाह दें। इस अवसर पर संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार, मोनू, ममता, नुक्कड़ नाटक के पात्र निखिल, प्रांशी, मोहन, शिवानी, अनुराधा, आराधना, सुमन, अभिषेक, पवन, रागिनी के अलावा विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।