मेहगांव उप जेल में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 30 नवम्बर। जिले में चलाए जा रहे संविधान दिवस सप्ताह के तहत विधिक जागरुकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, संविधान प्रस्तावना का वाचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में उपजेल मेहगांव का निरीक्षण एवं विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने बंदियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नि:शुल्क विधिक सहायता आपको इसलिए प्रदाय की जाती है कि न्यायालय में आपको समान एवं सक्षम तरीके से अपना पक्ष रखने की आजादी मिल सके, जिससे आप सभी को समुचित तरीके से न्याय मिल सके। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारी द्वारा निरुद्ध बंदियों को प्रदाय की जा रही नि:शुल्क विधिक सहायता का विधिवत जायजा लिया गया तथा निरुद्ध बंदी जिन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता है के आवेदन पत्र पीएलव्ही के माध्यम से तैयार करवाकर संबंधित बंदी को विधिक सहायता प्रदाय किए जाने हेतु निर्देशित भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जेल में बंदियों को प्रदाय की जा रही मूलभूत सुविधाओं भोजन, साफ-सफाई, मेडिकल आदि का जायजा लिया।