पूजा ओझा को मिलेगा इंडिविजुअल अचीवमेंट राष्ट्रीय अवार्ड

भिण्ड, 12 नवम्बर। भारतीय सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग की पैरा खिलाड़ी पूजा ओझा को भारतीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा राष्ट्रीय इंडिविजुअल अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है, यह अवार्ड तीन दिसंबर को दिल्ली में दिया जाएगा।
यह अवार्ड ऐसे दिव्यांग विशेष विभूति को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, आर्ट एवं कल्चर, पर्यावरण और विशेष रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में दिव्यांगजन द्वारा विशेष उपलब्धि प्राप्त की हो। पूजा ओझा को यह अवार्ड कयाकिंग कैनोइंग खेल में भारत का नाम रोशन करने के लिए दिया जा रहा है। जो भिण्ड तथा मप्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। भिण्ड और मप्र का नाम भारत में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, पूजा ओझा ने 2017 में राधेगोपाल यादव के निर्देशन से गौरी सरोवर पर स्थित किशोरी बोट क्लब में अपना प्रशिक्षण प्रारंभ किया था और भोपाल में कोच मयंक ठाकुर से प्रशिक्षण लेकर विश्वभर में भिण्ड का नाम रोशन किया।
सामान्य परिवार की पूजा ओझा के ऊपर उनकी माता श्रीमती मुन्नीदेवी और पिता महेश ओझा के साथ-साथ खेलों के के लिए जाने जाने वाले प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव सहित कयाकिंग कैनोइंग अध्यक्ष कुलदीप राजावत, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव एवं पूरा भिण्ड खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, खेल अधिकारी तथा कमाण्डेंट शैलेन्द्र भारती सहित इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, भारतीय वाटर स्पोर्ट्स के पितामह बलवीर सिंह कुशवाह ने भी इस उपलब्धि पर पूजा ओझा सहित भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन को बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिला शिक्षा अधिकारी तोमर हरिभुवन सिंह तोमर, खेल विभाग से जीवन सिंह जादौन, बृजबाला यादव, रामबाबू कुशवाहा, संजय पंकज, क्रीड़ा भारती से प्रमोद गुप्ता, प्रवेन्द्र शर्मा, गगन शर्मा, भूरे यादव, दिनेश यादव आदि प्रमुख हैं।