मालनपुर पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों का किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे लूटी गई नगदी सहित अन्य मशरूका बरामद

भिण्ड, 12 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के तारतम्य में एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना मालनपुर पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे मशरूका बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गत आठ नवंबर को समूह के लोन की किश्तों के रुपए लेकर जा रहे दो कर्मचारियों से अज्ञात आरोपियों ने दो लाख रुपए नगदी लूट ली थी। जिस पर से थाना मालनपुर में अपराध कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई, ग्राम लाहचुरा का पूरा के रहने वाले संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने उक्त घटना कारित करना बताया। आरोपीगणों के कब्जे से लूटे गए नगद रुपए में से हिस्से में मिले 90 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित अन्य लूट की घटनाएं भी स्वीकार की हैं, घटनाओं में लूटा गया माल का भी आरोपीगणों से बरामद किया गया। आरोपियों ने जिन घटनाओं को अंजाम दिया है उनमें आठ नवंबर को लूटे गए 90 हजार रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 16 जून 2022 को लूटा गया मंगलसूत्र, 28 जुलाई 2022 को लूटा गया कूलर, पंखा, 3 फेस लेजम, 22 सितंबर 2022 को लूटा गया मंगलसूत्र बरामद क गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपीगण आशीष पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी लहचूरा पुरा, सचिन उर्फ शशीकांत पुत्र नेतराम निवासी लहचूरा पुरा, मनीष पुत्र प्रहलाद निवासी लहचूरापुरा को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक मनजीत सिंह, राघवेन्द्र शुक्ला, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, मंगल सिंह, आदित्य सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।