भिण्ड, 11 अगस्त। मप्र विधानसभा में कांग्रेस की आवाज बुलंद रहे इसके लिए पूर्व मंत्री एवं सोनकक्ष विधायक सज्जन सिंह वर्मा को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए। यह मांग भिण्ड से युवा कांग्रेस नेता एवं युवा कांग्रेस भिण्ड के जिला संयोजक दीपू दुबे ने की है।
दुबे ने बताया कि वर्मा उन नेताओं में से है जब पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों में भाजपा के अध्यक्ष थे, तब वे इकलौते ऐसे कांग्रेसी थे जिन्होंने जीत दर्ज की थी। वर्मा इतनी उम्र के बाद भी युवा कांग्रेस के साथ हर दम कड़े रहते है और युवाओं को मार्गदर्शक भी देते हैं। सत्ता हो या विपक्ष में हर समय भाजपा के खिलाफ तीखे हमले किए है। दुबे ने यह भी बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए सज्जन सिंह वर्मा जैसे ईमानदार नेता की अगुवाई होना जरूरी है। विधानसभा में वर्मा की आवाज बुलंद होगी तोह प्रदेश में कांग्रेस को ताकत मिलेगी। दुबे की इस बात से सहमत करीब एक दर्जन से ज्यादा युवा कार्यकर्ता सहमत हुए जो लोग यह है। जिसमें बिजेन्द्र बघेल, सत्यम पांडेय, गौतम पंडित, रवि जाटव, सोनल मिश्रा, मोहन यादव, रोहन भदौरिया समेत कई कार्यकर्ता सहमत रहे।