भिण्ड, 11 अगस्त। रावतपुरा थाना इलाके के ग्राम टोला में रहने वाले एक युवक की कोविड वैक्सीन लगवाने के एक घण्टे बाद चक्कर आने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक छिंगे पुत्र गोपाल दौहरे निवासी ग्राम टोला ने रावतपुरा थाना पुलिस को बताया कि उसका लड़का कमलेश उम्र 40 साल विगत सात अगस्त को टोला गांव के अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए गया था। वैक्सीन लगने के करीब एक घंटे बाद उसको चक्कर आ गए और वह अस्पताल परिसर में ही गिर पड़ा। जब लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में भी उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर बुधवार को सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।