बाढ़ प्रभावित गांवों में कराया जा रहा है क्लोरिनेशन

भिण्ड, 10 अगस्त। भिण्ड जिले में बाढ़ आपदा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी अपने कर्तव्य पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य में जुटा है। बारिश के समय सदैव ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्लोरिनेशन का कार्य तेजी से किया जाता है, ताकि मौसमी बीमारियां ना फैले, लेकिन इस बार आई जल विपदा के कारण विभाग दुगनी ताकत के साथ क्लोरिनेशन का कार्य कर रहा है। जिले में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में हैंडपंपों के क्लोरिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रयासरत है कि शीघ्र ही सभी ग्रामों में क्लोरिनेशन का कार्य पूर्ण कर दिया जाए।