नगरीय निकायों द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में साफ-सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव

भिण्ड, 10 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में गंदगी और पानी में पनपकर लोगों में बीमारियों फैला रहे जानलेवा मच्छरों के खिलाफ नगरीय निकायों द्वारा मलवा की साफ-सफाई, दवाइयों का छिड़काव, मच्छर का प्रकोप न बढ़े इस हेतु फोगिंग कराना, मृत पशु यदि हो तो उनका निस्तारण कराने का कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा मेहगांव के अमायन क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ का पानी निकलने पर मलेरिया आदि रोगों से बचाव हेतु फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव नगरीय निकायों के माध्यम से किया जा रहा है। नगर पालिका भिण्ड द्वारा अटेर के बाढ़ प्रभावित ग्राम मुकुटपुरा का रास्ता साफ कराया जा रहा है तथा क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग एवं फिनायल व पावडर डाला जा रहा है। नगरीय निकायों द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में मलवा की साफ-सफाई, दवाइयों का छिड़काव, मच्छर का प्रकोप न बढ़े इस हेतु फोगिंग कराना, मृत पशु यदि हो तो उनका निस्तारण कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणजनों को बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गईं।