भिण्ड, 03 नवम्बर। भिण्ड बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा गरीब परिवारों की 19 कन्याओं का विवाह समारोह का आयोजन शुक्रवार चार नवंबर को वायपास रोड स्थित संस्कृति मैरिज गार्डन में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष रवि सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह समारोह के आयोजन विगत छह वर्षों से हर साल किया जाता है। इस बार चार नवंबर शुक्रवार को 19 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। 19 वरों की सामूहिक बारात पुलिस लाइन से शुरू होकर जेल रोड, माधौगंज हाट, किला रोड, बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहा से इटावा रोड, इन्दिरा गांधी चौराहा, मेला वायपास होते हुए एमजेएस कॉलेज के पास संस्कृति मैरिज गार्डन पहुंचेगी, जहां सामूहिक मांगलिक वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि वधुओं को सोने-चांदी के पांच आभूषण, टेलिविजन, कूलर, अलमारी, पलंग, डे्रसिंग टेबिल, ट्रॉली बैग, सूटकेश, साडिय़ां, प्रेस, कुकर, श्रृंगारदानी, वर्तन आदि घरेलू उपयोग का सामान समिति की ओर से भेंट स्वरूप वर-वधू को उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में समिति के पंकज तोमर, राहुल शर्मा, हरिओम भदौरिया, राजेश शिवहरे, अनिल सिंह कुशवाह, रामशंकर शर्मा, दीपक गुप्ता, जसवीर सिंह भदौरिया, आरपी कोली, संतोष सेंथिया, उमाशंकर शर्मा, विमलेश दुबे, अनिल भगत, डॉ. वीरेन्द्र कुशवाह, रॉबी जैन, सुभाष दुबे, मनोज अग्रवाल, जग्गू जैन, बृजेश समाधिया, राधामोहन सोनी, देवेन्द्र शर्मा, रामकुमार शिवहरे, अनिल जैन, नीशू चौहान आदि सदस्यगण समारोह की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।