आजादी के पर्व पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा झण्डा अवश्य फहराएं : अमरनाथ शर्मा

– स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने की अपील

भिण्ड, 14 अगस्त। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के सम्मान में आमजन अपने-अपने घरों पर सुबह सात बजे तिरंगा झण्डा फहराकर उसे सलामी दें। यह बात स्वतंत्रता संग्रााम सेनानी उत्तराधिकरी संगठन भिण्ड के जिला महामंत्री अमरनाथ शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञपित में कही।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं गौरवान्वित हूं, इसका प्रमुख कारण है कि मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार में जन्मा। मेरे ताऊ श्रीनाथ शर्मा ‘गुरू’ ने आजादी के संघर्ष में बडा योगदान दिया था। मैं वर्तमान में स्वतंत्रता संग्रााम सेनानी उत्तराधिकरी संगठन में महामंत्री की भूमिका में देश के लिए कार्य कर रहा हूं। हमारे जिला भिण्ड में 115 स्वतंत्रता सेनानी थे, जो आज हमारे बीच नहीं रहे। उन सभी के चरणों में मेरा सादर नमन है। मैं अपने युवा साथियों से अपील करता हूं कि देश को समर्पण अवश्य दें।