– राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो सिल्वर एवं एक गोल्ड मेडल भी जीते
भिण्ड, 14 अगस्त। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भिण्ड के चार खिलाडियों ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधकर 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल लेकर भिण्ड का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता इंदौर संभाग में महू में स्थित आर्मी केन्द्र में आयोजित हुई। इसमें 10, 25 और 50 मीटर राइफल शूटिंग में भिण्ड के चार खिलाडियों ने अपना हुनर दिखाया।
जिले के चरथर गांव निवासी अंशुल उपाध्याय पुत्र रचना-रवि उपाध्याय ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर पर निशाना साधा। वहीं ग्राम धरई अटेर निवासी ऋषि यादव पुत्र गुंजादेवी-गुड्डू यादव ने एक गोल्ड एक सिल्वर एक कांस्य पदक जीता। मेहगांव के ग्राम सेथरी सोनी निवासी अनिरुद्ध त्रिपाठी पुत्र डोली-दिनेश त्रिपाठी ने एक गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। ग्राम मिहोनी अटेर निवासी ओम शर्मा पुत्र आनंद शर्मा ने एक गोल्ड मेडल हासिल करके भिण्ड के नाम को रोशन किया है। इन सभी खिलाडियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण भिण्ड में जय शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। तदुपरांत राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, बलवीर शर्मा और याकूब सिद्दीकी से खिलाडियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। खेल प्रशिक्षक एवं प्रेरक राधेगोपाल यादव से समय-समय पर खिलाडी मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे हैं। इन सभी खिलाडियों की कामयाबी पर किशोरी स्पोर्ट्स क्लब एवं भिण्ड के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।